Kurukshetra, Haryana

अभियान के हरियाणा में कुरुक्षेत्र पहुंचने पर पिपली उपसेवाकेन्द्र में अभियान दल का स्वागत हुआ, जिसके पश्चात् विकास बोर्ड के प्रधान रमेश, गुरुद्वारे कमेटी के प्रधान रब सिंह की मुख्य उपस्थिति रही। इस अभियान के द्वारा कुरुक्षेत्र के विभिन्न स्कूल, कॉलेज, नशामुक्ति केन्द्र, जेल आदि स्थानों में कार्यक्रम रखे गए… और जीवन में सफलता का आधार खुशी और नैतिक मूल्य को बताते हुए समाज को बेहतर बनाने का आह्वान किया।
आगे ज़िला कारागार में बन्दियों को एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी गई, इस मौके पर जेल उप अधीक्षक रेशम सिंह, सहायक अधीक्षक रघुबीर सिंह, कुरुक्षेत्र सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके सरोज मौजूद थी।