Kasganj, UP

मेरा गाव स्वस्थ, स्वच्छ और खुशहाल गांव विषय के अंतर्गत विशेष ग्राम प्रधानां हेतु उत्तरप्रदेश के कासगंज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद के विकास भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर.के.सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रिनिवास मिश्र, सूरत से आई ग्राम विकास प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके तृप्ति, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरोज, राजयोग शिक्षिका बीके करुना समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अपने ओजस्वी संबोधन में बीके तृप्ति ने बताया की व्यसनों को छोड़ने का अभियान छेड़ दे तो गाव गोकुल गाव बन जायेगा वही आर के सिंह ने संसथान की सराहना करते हुआ कहा की जो कार्य प्रशासन का है उस कार्य को ब्रह्माकुमारीज बखूबी निभा रही है. आगे उन्होंने कहा की हर नागरिक अपने गिरेबान में झंकार देखे की क्या मई इसके लिए जिमीवर तो नहीं।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी एस.एन.श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक रमेश सिंह, जिला विकलांग अधिकारी डी.पि.आर.ओ राजकुमार, दिनकर, संयुक्त खंड विकास अधिकारी मुनव्वर हुसैन, समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।