Kalyanpur, Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर के रतनपुर में गृहस्थ जीवन में सुख शांति के लिए एक कदम राजयोग मेडिटेशन की ओर विषय पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधायक भगवती प्रसाद, पूर्व विधायक सतीश निगम, माउंट आबू से बीके भानू और चंडीगढ़ से बीके महेंद्र मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कल्यानपुर सेवाकेंद्र के वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके प्रकाश ने गृहस्थ जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए दिन की शुरूआत राजयोग का अभ्यास और ईश्वरीय ज्ञान के अध्यन से करने को कहा साथ ही बीके भानू ने गीतों को माध्यम से ईश्वरीय संदेश दिया वहीं कार्यक्रम में मौजूद भगवती प्रसाद और सतीश निगम ने संस्थान की सेवाओं की जमकर सराहना करते हुए मुख्यालय माउंट आबू दौरे के दौरान अपने अनुभव भी सभी को सुनाए।
इस दौरान सतीश निगम ने कल्यानपुर सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके उमा, अवधपुरी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके नीलम, बीके प्रकाश की उपस्थिति में रिबन काटकर नई गीता पाठशाला का उद्घाटन भी किया।