Kalyanpur, Kanpur, Uttar Pradesh
इसी क्रम में कल्याणपुर सेवाकेंद्र पर भी कार्यक्रम हआ था जिसमें भी विधायक भगवती प्रसाद ने शिरकत की आपको बता दें विधायक जी काफी समय से संस्थान से जुड़े हैं और संस्था की सेवाओं ने काफी प्रभावित भी है इसलिए उन्होंने मौके पर एक नये सेवाकेंद्र के निर्माण करने की इच्छा भी जताई।
बीके भानू ने गीतों के माध्यम से सभी का उमंग उत्साह बढ़़ाया वहीं कई बच्चों ने भी अपने गीतों की प्रस्तुति दी कार्यक्रम का समापन कुछ देर के राजयोग के अभ्यास से हुआ।