Kadma, Haryana
हरियाणा के कादमा में ज़िला प्रशासन, ज़िला रेडक्रास सोसाइटी, समाज कल्याण विभाग एवं ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में नशामुक्ति अभियान चलाया गया, जिसका शुभारम्भ.. राज्यपाल के निजी सचिव विजय दहिया, ज़िला उपायुक्त अजय तोमर, भारतीय रेडक्रास की राज्य शाखा महासचिव डी.आर शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के ज़िला सचिव सुनील यादव, मुख्यालय माउण्ट आबू से आई ज्ञानामृत पत्रिका की सहसंपादिका बीके उर्मिला, कादमा क्षेत्र की प्रभारी बीके वसुधा द्वारा किया गया।
नशा व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देता है और उसकी मनसिक शक्ति कमज़ोर होने लगती है, जिसका फिर समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है.. इस अभियान के ज़रिए क्षेत्र में एक नई प्रेरणा देने का कार्य प्रारम्भ किया है, ताकि लोगों को अध्यात्म द्वारा अपनी सभी समस्याओं का समाधान करने का तरीका बताया जा सके। इस अवसर पर मौजूद बीके बहनों ने कहा कि राजयोग को अपनाकर जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान जनता महाविद्यालय की छात्राओं ने नशा एक बुरी बला पर लघु नाटिका की प्रस्तुति भी दी।