Jhojhu Kalan, Haryana

हरियाणा के कादमा में हिंदुस्तान स्काउट्स, गाइड्स जयहिंद मंच झोझूकलां एवं ब्रह्माकुमारीज़ के कादमा सेवाकेन्द्र के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का झोझूकलां सेवाकेन्द्र पर हुआ आयोजन, पूर्व नौसेना कमांडर सुनील शर्मा, जन सेवा महासंघ के अध्यक्ष सत्यवान शास्त्री, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके वसुधा समेत अन्य कई प्रतिष्ठित लोगों ने किया उद्घाटन।
रक्तदान को महादान बताते हुए ऐसे कार्यों को समाज व देश के लिए लाभदायी बताते हुए ब्रह्माकुमारीज़ का किया सम्मान, आगे बीके वसुधा ने अतिथियों को भेंट की ईश्वरीय सौगात।