Jhalawar, Rajasthan
कहते हैं कि खुशी जैसी खुराक नहीं अगर व्यक्ति इसे नियम प्रमाण लेता रहें तो तनावमुक्त, खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकता है राजस्थान के झालावाड़ निवासीयों को छोटी छोटी बातों में खुशियां तलाशने और सदा स्वस्थ रहने का नुस्खा देने के लिए खुशियों का बिग बाजार नामक तीन दिवसीय आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से आए माइंड एण्ड मैमोरी ट्रेनर बीके शक्तिराज ने लोगों को कहा कि खुशियों का रिमोट कंट्रोल अपने पास रखें और जैसे मोबाईल की बैटरी चार्ज करते हैं तो वैसे ही मन को मेडिटेशन द्वारा चार्ज करें इस दौरान सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीना ने भी सकारात्मक चिंतन शैली को अपनाने की अपील की।