Jammu
7 अरब सत्कर्मों की महायोजना के अन्तर्गत जम्मू के कठुआ में ग्रैंड ओपनिंग की गई, जिसमें पूर्व वन मंत्री राजीव जसरोटिया, महायोजना के निदेशक बीके राम प्रकाश, सहायक श्रम आयुक्त सोनम वर्मा, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके वीना ने इसकी शुरुआत की।
इस अवसर पर बीके राम प्रकाश ने खुशी हासिल करने के लिए जीवन में सत्कर्मों के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं बीके वीना ने दुनिया भर के विभिन्न शहरों में चलाए जाने वाली इस महायोजना की विस्तृत जानकारी सभी को दी।
इस कार्यक्रम के समापन में सभी अतिथियों को बीके वीना ने ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मान दिया।
सन् 2001,11 सितम्बर में जिस वक्त वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर पर अटैक हुआ, उस समय बीके राम प्रकाश भी ट्रेड सेन्टर में मौजूद थे। अपनी आध्यात्मिक जागरुकता से उन्होंने दूसरों को इमारत से सुरक्षित रुप से बाहर लाने में मदद की, इस बात कर जिक्र उन्होंने गवर्मेन्ट बायज़ हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं गवर्मेन्ट गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल में बच्चों को सम्बोधित करते हुए किए।