Inderpuri, Delhi

दिल्ली के इन्दरपुरी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके बाला और बीके अभिनव ने भारतीय जानता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्षा सोनिया सिन्हा से उनके निजी आवास स्थान पर जाकर उनसे मुलाकात कर की ईश्वरीय ज्ञान चर्चा, इस मौके पर सोनिया सिन्हा ने स्व परिवर्तन एवं विश्व नवनिर्माण के लिए समर्पित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान कि की सराहना, साथ ही 7 दिवसीय राजयोगा कोर्स करने की भी ज़ाहिर की इच्छा।