Iglas, Uttar Pradesh
ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला यूपी के अलीगढ़ स्थित इगलास जहां सहज राजयोग प्रशिक्षण केंद्र द्वारा अभियान के अंतर्गत पौधारोपण के साथ सभी बीके सदस्यों को पौधे वितरित किए गए, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके हेमलता और हाथरस में आनंदपुरी कोलोनी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांता के निर्देशन में हरपाल नगर आश्रम एवं शिवदान सिंह इन्टर कॉलेज में पौधे लगाए गए।