Himachal Pradesh
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/11/7.10-Solan-HP-3.jpg)
हिमाचल प्रदेश में सोलन सेवाकेंद्र द्वारा भी आस-पास के परिसर में कूड़ा करकट की सफाई तथा स्वच्छता रैली के द्वारा लोगों में जागरूकता लाई गई। साथ ही सभी ने संगठित रूप में राजयोग अभ्यास के माध्यम से प्रकृति को सुख शांति तथा स्वच्छता के वायब्रेशन दिए और प्रतिज्ञा ली कि हम स्वयं स्वच्छ रहेंगे तथा औरों को भी इसके लिए प्रेरणा देंगे। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुषमा के निर्देशन में सोलन के विभिन्न सेवाकेंद्रों द्वारा भी यह अभियान चलाया गया।