Himachal Pradesh
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/11/14.-Sunder-Nagar-HP-3.jpg)
हिमाचाल प्रदेश में सुदंरनगर के गर्ल्स और ब्वॉज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने बच्चों को नैतिक शिक्षा पाठ पढ़ाया।
इस दौरान प्राचार्य सुन्दर सिंह ठाकुर, उप-प्राचार्य रमेश वालिया ने कार्यशाला को बताया बच्चों के लिए लाभदायक। राजयोग शिक्षिका बीके नविना ने भी इन कार्यशालाओं के दौरान मौजूद थी।