February 4, 2025

PeaceNews

Hathras, Uttar Pradesh

बाहरी ईधनों से अथवा किसी स्थान पर लगी हुई आग खतरनाक होती ही है लेकिन किसी की उन्नति को देखकर ईर्ष्या की अग्नि और किसी से अपमान होने पर क्रोध की अग्नि से समाज के साथ साथ पूरा राष्ट्र भी तबाह हो जाता है, जिसे शांति के सागर परमात्मा के सानिध्य से ही बुझाया जा सकता है, ये बात उ.प्र में हाथरस के कमल पब्लिक स्कूल में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में आग बुझाने के प्रदर्शन के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए बीके दिनेश ने कही।
ये कार्यक्रम आनंदपुरी कॉलोनी सेवाकेंद्र एवं अग्निशमन विभाग के संयुक्त प्रयास द्वारा बच्चों को जागरूक करने के लिए किया गया जिसमें फायर सर्विस अधिकारी राजकुमार गौतम ने बताया कि सबसे पहले आग लगने पर घबराने के बजाए साहस बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर कमल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमल गुप्ता ने एफ एस ओ राजकुमार गौतम, बीके गजेंद्र, स्कूल की प्राचार्या मेनका गुप्ता समेत कई विशिष्ट लोगों ने बच्चों को आग से स्वयं की सुरक्षा कैसे करें इसकी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.