Hathras, Uttar Pradesh
राष्ट्रीय अभियान मेरा भारत व्यसनमुक्त भारत के अन्तर्गत यूपी के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी सेवाकेन्द्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुई कार्यशाला, हाथरस सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शांता ने व्यसनों को तनाव का सबसे बड़ा कारण बताते हुए पुसिल के नव प्रशिक्षु युवाओं को किया सम्बोधित,
कार्यक्रम में बीके दिनेश ने चित्र प्रदर्शनी और प्रोजेक्टर के माध्यम से तम्बाकू से होने वाले कैंसर और शराब से होने वाली घर की बर्बादी पर की चर्चा, वहीं बीके गजेन्द्र ने तुम नहीं पीते सिगरेट को यह सिगरेट तुमको पीती है के नारे लगाकर व्यसनमुक्ति का दिया संदेश। मौके पर रिजर्व पुलिस लाइन के पूर्व एस.आई रमेश चन्द्र वर्मा, आर.टी.सी. कमलेश कुमार समेत अन्य कई मुख्य अधिकारी थे शामिल।