Hathras, Uttar Pradesh
1 min readयूपी के हाथरस में प्रेस की स्वतंत्रता में आध्यात्म की भूमिका विषय पर आनंदपुरी सेवाकेंद्र द्वारा विशेष संवाद का आगाज मंगलायतन विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर शिवाजी सरकार, जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लश्कर, दिल्ली से आये बीके सुशांत, वरिष्ठ पत्रकार विनय ओसवाल, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांता द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ।
समाज और मीडिया एक-दूसरे के सार्थक प्रतिबिम्ब के रूप में उभरकर सामने आएं, ये समय की आवश्यकता है… इस बात पर जोर देना ही इस संवाद का मुख्य उद्देश था… इस अवसर पर अनेक मीडियाकर्मी एवं साहित्यकार उपस्थित थे।