Hathras, UP

नव प्रशिक्षुओं पुलिसकर्मियों के लिए उत्तरप्रदेश के हाथरस स्थित आनंदपुरी कॉलोनी सेवाकेंद्र द्वारा 5 दिवसीय आत्मचिंतन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है कार्यक्रम में जहाँ लालच बुरी बला है और भगवान को साथ क्यू नहीं रखते विषयों पर बनी विडियो फिल्म के माध्यम से सभी को आध्यात्म द्वारा जीवन परिवर्तन की प्रेरणा दी गई वही सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांता ने अपने वक्तव्य में कहा की तनावमुक्त व्यक्ति ही तनावमुक्त समाज में सहभागी बन सकता है।
शिविर में आत्म दर्शन, परमात्म दर्शन, कर्म दर्शन, सष्ण्टि चक्र दर्शन और राजयोग के अलावा सकारात्मक चिंतन, व्यसन मुक्ति जैसे गहन विषयों पर भी चर्चा हुई मुख्य रूप से उपस्थित आर.टी.सी. कमलेश कुमार ने ब्रह्माकुमारीज संगठन का आभार व्यक्त किया साथ ही भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित हो..इसके लिए निवेदन किया।