Haryana
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/10/1.3-DLF-Phase-3-Gurugram-1.jpg)
आगे गुरुग्राम के डी.एल.एफ फेज़-3 के एस ब्लॉक में संस्था के युवा प्रभाग की दिल्ली की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीक अनुसुईया ने सभी से अन्तर मन की सफाई से बाहरी स्वच्छता का आह्वान किया, इस मौके पर आए स्थानीय सरपंच लीलू राम तथा आर.के पब्लिक स्कूल के उप-प्राचार्य चन्द्र देव वर्मा ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए वृक्षारोपण किया।
इस दौरान यू ब्लॉक की इंचार्ज बीके सावित्री, एस ब्लॉक की इंचार्ज बीके कमल, बीके रमेश समेत सेवाकेन्द्र के सैकड़ों सदस्यों स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानों की साफ-सफाई की, वहीं स्वच्छत जागरुकता के लिए आर.के पब्लिक स्कूल के बच्चों सहित रैली भी निकाली गई।