Haryana
इफॉर्मेशन, नॉलेज एण्ड विज़डम विषय पर वैज्ञानिक और शोधकर्ताओं के लिए गुरूग्राम के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में गेट टुगेदर का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली एवं एनसीआर के नामीग्रामी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं तथा बुद्धिजीवियों ने शिरकत की।
स्पार्क विंग द्वारा आयोजित इस रिट्रीट में ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने विषय को स्पष्ट किया और विंग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके सरोज, विंग के कोर ग्रुप मेंबर बीके प्रदीप और फैकल्टी बीके एकता ने भी संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराते हुए मेडिटेशन कराया।
सेशन के अंत में कई वैज्ञानिकों व शोधकर्ताओं ने अपने अनुभव सभी के साथ शेयर किए और इस रिट्रीट को बहुत ही प्रेरणादायी और उपयोगी बताया।