Haryana

गुरूग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेंटर में एमवे ग्रुप व उनके परिवार के सदस्यों के लिए ‘मैज़िक ऑफ़ मेडिटेशन’ पर कार्यशाला आयोजित की गयी जिसका नेतृत्व एमवे में इंडिया के क्राउन डॉ. हरभजन और मोहिंदर के द्वारा किया गया इस कार्यशाला के 300 से अधिक लोग हिस्सा बने जिन्हें ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन समेत ओआरसी की सीनियर फैकल्टि द्वारा मैनेजिंग स्ट्रेस, हारमनी इन रिलेशनशिप, ओवरकमिंग इगो एंड एंगर, नोइंग द सेल्फ, नोइंग द सुप्रीम पॉवर, अटेनिंग इनर पावर्स थ्रू राजयोगा विषयों पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी।