Haryana

वहीं पालम विहार सेवाकेंद्र पर वीआईपी लोगो के लिए स्नेह मिलन हुआ जिसमें सेना, प्रशासन, चिकित्सा समेत विभिन्न क्षेत्रों के 100 से अधिक अधिकारी शामिल हुए कार्यक्रम में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उर्मिल ने लोगो को समझाया कि राजयोग द्वारा आंतरिक शांति का अनुभव करना कितना सहज है साथ ही राजयोग का अभ्यास भी कराया तो वहीं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सुदेश ने निराकार परमात्मा शिव के वास्तविक स्वरूप का परिचय देते हुए उनकी उपस्थिति को महसूस करने के तरीके बतायें।
कार्यक्रम में उपस्थित कई अतिथियों ने अपने अनुभव सभी के साथ साझा किया और बताया कि किसी तरह से राजयोग के अभ्यास से शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से उन्हें लाभ मिला है और अंत में बीके अकांक्षा ने एक सुंदर गीत की प्रस्तुति दी।