Haryana

गुरूग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेंटर में आम जनता के लिए राजयोग शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय निवसीयों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिन्हें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके विजय, बीके मधु, बीके रजनी ने राजयोग से सप्ताहिक कोर्स की विस्तार से जानकारी दी।
सर्व योगो में से श्रेष्ठ है राजयोग जिसके माध्यम से आत्मा अपने अलौकिक पिता निराकार ज्योतिस्वरूप परमात्मा शिव से अपनी बुद्धि का योग रखकर अपने अंदर की असीमित शक्तियों को जाग्रत कर सकती है लेकिन उसके लिए इसकी विधि को जानना परम आवश्यक हैं जैसे की मैं कौन हूं? परमात्मा कौन है? मेरा उससे क्या संबंध है? उससे हमें क्या प्राप्ति होगी? इन मूलभूत जानकारीयों के पश्चात आप इसके अभ्यास से आप इस राजयोग में पारंगत हो सकते है।
इसी क्रम में ईश्वरीय ज्ञान अध्ययन और राजयोग का अभ्यास करने वाले युवाओं के लिए भी कार्यशालाओं का आयोजन किया गया था जिसमें 100 से भी अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया।