Haryana

गुरूग्राम स्थित हरियाणा इंस्टिटियूट् ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में नव नियुक्त एस.डी.ओज़ को तनावमुक्त जीवनशैली सिखाने के लिए कार्यशाला का अयोजन किया गया जिसमें पालमविहार सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके उर्मिल को मुख्य वक्ता के लिए आंमत्रित किया गया था इस कार्यशाला में सिंचाई विभाग के 60 से अधिक एस.डी.ओज शामिल थे जिन्हें बीके उर्मिल ने समझाया कि कैसे आध्यात्मिकता और राजयोग मेडिटेशन द्वारा आप तनाव को अपने जीवन से अलविदा कह सकते हैं और अंत में प्रतिभागियों ने बीके उर्मिल से कई सवाल किये जिसका उन्होंने संतोषजनक उत्तर दिया।