Haryana

हरियाणा में रोहतक के कलोई में खिलाड़ियों के लिये अ मिसिंग डायमेंशन इन स्पोर्ट्स विषय पर कार्यशाला, माउंट आबू से आये राजयोग शिक्षक बीके जितेंद्र ने कहा कि राजयोग के अभ्यास से एकाग्रता एवं आत्मविश्वास का विकास होता है जिससे हम जीवन के किसी भी क्षेत्र में विजयी बन सकते हैं। इस मौके पर इंडियन रेल्वे में बास्टकेट बॉल के चीफ कोच सुधीर हूडा, स्पोर्ट्स क्लब के प्रेसीडेंट जगदीश देशवाल, एवं सेवाकेंद्र की बीके बहन समेत खेल जगत से जुड़े कई लोग रहे उपस्थित।