Haryana
1 min readहरियाणा के करनाल सेक्टर-7 सेवाकेन्द्र पर कला एवं संस्कृति प्रभाग द्वारा ‘अध्यात्म एवं वीर रस से भरपूर‘ कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के कई प्रख्यात कविओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा गौरव सम्मान से सम्मानि आचार्य डॉ. महावीर प्रसाद, डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर धीरज कुमार, प्रभाग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर एवं स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके प्रेम मौजूद रहे।
इस अवसर पर आए हुए कविओं ने बहुत ही जोशीले अंदाज में आध्यात्म एवं देश भक्ति पर अपनी कविताएं प्रस्तुत की, वहीं कार्यक्रम के अंत में बीके प्रेम ने सभी को विशिष्ट जनों को ईश्वरीय सौगात भेंटकर मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया।
आपको बता दें.. इस सम्मेलन में सम्मानित राष्ट्रीय कवियों में डॉ. प्रद्युमन भल्ला, कुलभूषण शर्मा, डॉ. कांता वर्मा, प्रेम पाल सागर, चांद कश्यप की विशेष भूमिका रही।