Haryana
हमारी असली पहचान हमारे श्रेष्ठ कर्म हैं और किसी भी कर्म का बीज संकल्प होता है। ये एक ऐसा बीज है जो अपना प्रभाव समय और परिस्थिति के अनुसार अवश्य छोड़ता है ये बात माउंट आबू से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा ने अपने संबोधन में कही। वे हरियाणा में सिरसा के हर्निया खुर्द में आयोजित मेरे कर्म मेरी पहचान नामक कार्यक्रम में बोल रही थी।
कार्यक्रम के अंत में नामधारी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव सिंह, कुंभार सभा के प्रधान संत लाल छापोला, मतूवाला के सरपंच मदनलाल, भूमिविकास बैंक के चेयरमैन सुखबीर सिंह समेत अनेक वरिष्ठ लोगों ने बीके उषा को सम्मानित किया। इस मौके पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शमा, बीके सुभाष, बीके ललिता समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।