Harduaganj, Uttar Pradesh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/04/07-Harduaganj-Aligarh-UP-3.jpg)
यूपी के अलीगढ़ स्थित ग्रीन पार्क एपार्टमेंट्स में सामाजिक संस्था ‘आकृति‘ की मासिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर स्थानीय सेवाकेंद्र से राजयोग शिक्षिका बीके प्रज्ञा को विशेष आमंत्रित किया गया इस मौके पर बीके सत्यप्रकाश, बीके मीनू, संस्था की अध्यक्ष चंचल परिहार और सचिव राजलक्ष्मी भी मुख्य रूप से मौजूद रही।
अपने वक्तव्य में बीके प्रज्ञा ने ‘आकृति‘ संस्थान द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकार के अच्छे कार्य की सराहना की साथ ही आध्यात्मिकता के प्रमुख बिंदुओं आत्मा परमात्मा के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला जिसके पश्च्यात बीके बहनों ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट की एवं सेवाकेंद्र पर आने का निमंत्रण दिया।