Harduaganj, Uttar Pradesh

उत्तरप्रदेश के हरदुआगंज स्थित अलीगढ के सत्यधाम गीतापाठशाला द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों व जवानों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमलेश ने सभी प्रतिभागियों को राजयोग के अभ्यास द्वारा असीम शांति की अनुभूति कराइ वही बीके रमा और बीके सत्यप्रकाश ने योग के रहस्यों का स्पष्टीकरण देते हुए व्यावहारिक जीवन में ईश्वरीय ज्ञान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
आगे नकवी पार्क में ‘हरीतिमा‘ सामाजिक संस्था एवं ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त प्रयास से मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष में जल संरक्षण पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सिटी के एडीएम एसवी सिंह, हरीतिमा संस्था के संस्थापक व आयोजक सुबोध नंदन शर्मा, स्थानीय सेवाकेंद्र से बीके सत्य प्रकाश ने विषय के अंतर्गत अपने विचार रखे वही सभी अतिथियों ने संस्था द्वारा सामाजिक सरोकार की हर विषय में समाधान प्रस्तुत करने के लिए आभार व्यक्त किये।