Gurugram, Haryana

ग्रुरूग्राम के सनसिटी सेक्टर 54 सेवाकेंद्र द्वारा सेल्फ एम्प्लॉयमेंट विषय पर गोल्फ कोर्स रोड के एसबीआई ब्रांच में कार्यशाला आयोजित की गई इस मौके पर बीके भावना ने विचारों के विभिन्न प्रकार बताए और उसका हमारे बोल, व्यवहार और संस्कार पर क्या प्रभाव पड़ता है इस पर सुंदर जानकारी दी जिसके बाद राजयोग अभ्यासी काउंसलर और ट्रेनर सुपर्णा मल्होत्रा ने भी राजयोग के अभ्यास से जीवन में आए परिवर्तनों को सभी के साथ साझा किया। कार्यक्रम की शुरूआत एसबीआई ब्रांच मैनेजर मुरारी लाल ने स्वागत संबोधन से हुई और समापन ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग अभ्यास और सौगात वितरण द्वारा हुआ।