Gurugram, Haryana
गुरुग्राम के सेक्टर 54 में ब्रह्माकुमारीज के सनसिटी मैडिटेशन सेंटर द्वारा ‘‘एन्हान्सिंग इमोशनल स्टेबिलिटी‘‘ विषय के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गय जिसका शुभारम्भ मुख्य वक्ता दिल्ली के जी बी पंत हॉस्पिटल में सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट बीके डॉ. मोहित गुप्ता, क्षेत्र के विधायक महेश दायमा, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भावना द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ।
कार्यक्रम में सभा का नृत्य से तो अतिथियों का गुलदस्तों से स्वागत हुआ तो वहीं आगे बीके मोहित गुप्ता ने संकल्पों की शक्ति के बारे में अवगत कराते हुए नेगेटिव संकल्पों को सबसे बड़ी मानसिक बीमारी बताया…इसके साथ ही उन्होंने बहुत सुन्दर तरीके से साइंस और स्प्रिचुअलिटी के मेल को दर्शाते हुए लव और लॉ का बैलेंस रखने पर ध्यान खिंचवाया।