March 17, 2025

PeaceNews

Gurugram, Haryana

गुरुग्राम के नोर्थ कैप यूनिवर्सिटी की है जहां इंटरनेशनल कांफ्रेन्स ऑन मैनेजमेंट आयोजित की गई, इस मौके पर शिक्षाविदों, पेशेवरों, सलाहकारों, चिकित्सकों, विद्वानों और छात्रों ने अपने रिसर्च पेपर्स प्रेजेंट किये जिसमें मुख्यालय से बीके सविता को बेस्ट पेपर अवार्ड से नवाजा गया.. विनिंग इन ए वियुसिए वर्ल्ड थीम के तहत हुए इस आयोजन में 500 संकाय प्रतिनिधि, एक्सर्ट, प्रैक्टिशनर और कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही जिन्होंने लीडरशिप एंड चेंज मैनेजमेंट पर अपने विचार रखे