Gurugram, Haryana

गुरुग्राम में मैक्स हॉस्पिटल के ट्रेनिंग सेन्टर में विहासा के अन्तर्गत 7 घंटों की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसके अन्तर्गत हॉस्पिटल के सभी वर्किंग स्टाफ को करुणामय बनने एवं स्वास्थ्य सेवा में मूल्यों की समावेश्ता को लेकर प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में फेसिलिटेटर पंत हॉस्टिपल से आई डॉ. रीना, डॉ. महिमा त्रिपाठी एवं कोरियन मेडिकल कम्पनी के उपाध्यक्ष अश्विन शर्मा ने प्रतिभागियों को कई गतिविधियां कराई और अपने आंतरिक मूल्यों को राजयोग द्वारा जागृत कर कार्य में लगाने का आह्वान किया।