Gurugram, Haryana
स्पिरिचुअल अप्लिकेशन्स रिसर्च सेंटर यानि ब्रह्माकुमारीज़ का स्पार्क प्रभाग एक ऐसा प्रभाग है.. जो आध्यात्म एवं अनुसंधान के समन्वय द्वारा सद्भाव का निर्माण करने की प्रेरणा देता है जिसमें अनुसंधानकर्ताओं, वैज्ञानिकों, प्राध्यापकों, रिसर्च स्कौलर्स एवं अन्य व्यवसायों को अपने अनुसंधान में आध्यात्मिकता को समावेश करने का अवसर प्राप्त होता है.. इस प्रभाग की पहली वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेंटर में हुआ।
त्रिदिवसीय इस बैठक का विषय था.. समय की पुकार.. जिसमें हिस्सा लेने के लिए दिल्ली, यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, नेपाल तथा बैंकॉंक से बीके सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में संस्था के अतिरिक्ति महासचिव बीके बृजमोहन ने प्रतिभागियों को स्पेशल क्लास लिया।
इस दौरान प्रभाग की अध्यक्षा बीके अम्बिका, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, दिल्ली पाण्डव भवन की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके पुष्पा समेत प्रभाग के वरिष्ठ सदस्यों ने कर्मों की गुह्य गति समेत अन्य कई विषयों पर चर्चा की।
बैठक में सोल कांश्य्सनैस एण्ड रिएलायज़ेशन पर बीके डॉ. सचिन से राजयोग का अभ्यास कराया एवं अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम के समापन में प्रतिभागियों ने बैठक में हुए अनुभवों को भी साझा किया।