Gurugram, Haryana
दिल्ली के साउथेंड, साउथ सेंट्रल और साउथेंड नेक्स्ट रोटरी क्लब द्वारा रोड टू रेसिलिएंस विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गुरूग्राम के पालम विहार सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उर्मिल ने राजयोग का अभ्यास कराया तथा विषय पर अपने विचार व्यक्त किए इस ऑनलाइन कार्यक्रम में साउथेंड रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट देवी आहुजा,साउथेंड नेक्स्ट रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट मानिक्य नारायण, साउथेंड सेंट्रल के प्रेसिडेंट रजनीश मित्तल, एजी इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड की एमडी गीता आनंद, रोटरी क्लब से तरूणा सेठ समेत कई विशिष्ट लोग शामिल थे।