God’s Wisdom for World Transformation
संस्थान के 80 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अब तक देश के कई राज्यों में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है और इसी दौरान में जम्मू में भी गाड्स विसडम फॉर वर्ल्ड ट्रांसफार्मेशन थीम के अन्तर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन कन्वेंशनल सेंटर आडिटोरियम में किया गया जिसका शुभारंभ उपमुख्यमंत्री निर्मल कुमार सिंह, बीजेपी में आल इंडिया वुमेन विंग की जनरल सेकेट्री शीला हंडू, संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, पंजाब के फरीदकोट सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रेम, जम्मू के बीसी रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुदर्शन, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके राजेंद्र, माउंट आबू से आई बीके शिविका ने कैंडल लाइटिंग कर किया।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान न केवल आध्यात्मिक बल्कि 20 प्रभागों के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र में भी विशेष रूप से अपना योगदान दे रही है जो कि आज के समाज के लिए वरदान साबित हुआ है ऐसे में संस्थान के 80वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यदि कोई कार्यक्रम का आयोजन किया गया हो तो लोगों द्वारा सराहना किया जाना लाजमी है और इस कार्यक्रम के दौरान हुआ भी कुछ ऐसा ही जहां एक ओर संस्थान के सदस्य लोगों को राजयोग के माध्यम से अपनी विचारधाराओं को बदलकर उन्हें उचित मागदर्शन देने का प्रयास किया वहीं दूसरी ओर आए हुए अतिथियों ने संस्थान द्वारा की जा रही सेवाओं की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
अंत में आए हुए सभी अतिथियों को बीके बहनो के द्वारा शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर संस्थान की सेवाएं निर्विघ्न होकर बढ़ती रहें तथा विश्व परिवर्तन का सपना जल्द से जल्द साकार हो ऐसी कामना की।