Ghaziabad, Uttar Pradesh
यूपी गाज़ियाबाद के वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में मेडिटेशन फॉर इनर स्टेबिलिटी विषय के तहत कार्यशाला आयोजित हुई सकारात्मक विचारों के जरिये सफलता की सीढ़ियों तक कैसे पहुंचा जा सकता है, इसे विशेषज्ञों ने विभिन्न वैज्ञानिक तकनीक के जरिये विद्यार्थियों को समझाया… मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर से राजयोग शिक्षिका बीके येशु ने स्वयं को पहचानने के लिए विभिन्न ध्यान मुद्राओं का ज्ञान कराया।
आगे मुख्य वक्ता अमित विश्नाई ने जीवन को खुशहाल बनाने और निरंतर सफलता पाने के रास्ते समझाये तो मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने विद्यार्थियों का सर्वागींण विकास करना ही ऐसी कार्यशालाओ का मकसद बताया. कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में सभी विशेषज्ञों को शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।