Firozabad, Uttar Pradesh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/04/07-FIROZABAD-Up_-1.jpg)
उ.प्र के फिरोज़ाबाद में नौ देवियों की सुंदर व अद्भुत झांकी सजाई गई कई दिनों तक लगी इस झांकी का उद्घाटन एडीजे साक्षी गुप्ता, एस आर के डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रभास्कर राय, मेला सचिव आर पी सिंह यादव, मेयर नूतन राठौर, हिंदू मोर्चा के युवा नेता मोहित भारद्वाज समेत कई विशिष्ट लोगों द्वारा संपन्न हुआ।
इन नौ देवियों का दर्शन कर सभी अतिथियों ने राजयोग के महत्व को जाना कि किस प्रकार से राजयोग के नियमित अभ्यास द्वारा अपने तन और मन को संतुलित कर नियंत्रण में रखा जा सकता है वहीं बीके बहनों ने सभी विशिष्ट लोगों को संस्थान की अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी।