Farrukhabad, Uttar Pradesh

आज व्यक्ति खुद के दुःख से दुखी नहीं परन्तु दूसरों के खुशी से ज्यादा दुखी है हमारे विचार जितने अच्छे होंगे, उतनी ही हमारी स्थिति भी अच्छी होगी जिससे परिस्थिति अपने आप ठीक रहेगी यह उक्त विचार रखे माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज ने जब वो उत्तरप्रदेश में फरुखाबाद स्थित कृष्णा देवी बालिका डिग्री कॉलेज में त्रिदिवसीय तनाव मुक्त राजयोग शिविर को संबोधित कर रहे थे।
बीबीगंज स्थित सर्च लाइट भवन सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित इस शिविर में स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू, माउंट आबू से आई बीके गीता, इमाम सुनहरी मस्जिद से सदाकत हुसैन, ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी, ईश्वरदास शिवानी, रजनी लौंग्वानी, गुरुवचन सिंह भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।