Farrukhabad, UP
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/02/6.-Farrukhabad-UP-2.jpg)
यूपी के फर्रुखाबाद में सर्व लाईट भवन बीबीगंज द्वारा श्री रामनगरिया गंगातट पांचालघाट में चरित्र निर्माण प्रदर्शनी पण्डाला का उद्घाटन.. श्री श्री 1008 जयदेवानन्द सरस्वती जी महाराज बद्रीधाम ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर अपर ज़िलाधिकारी भानू प्रसाद, उप ज़िलाधिकारी अमित आसेरी, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, सेवाकेन्द्र की संचालिका बीके मंजू विशेष तौर पर मौजूद थे।
श्री रामनगरिया में ये प्रदर्शनी एक मास के लिए लगाई गई है, जहां चरित्र निर्माण, ग्राम विकास प्रदर्शनी तथा नारी सशक्तिकरण के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखते हुए बताया कि यदि मानव अपने मन और इन्द्रियों पर नियंत्रण कर ले तो संसार के सुख के साधन छोटे अनुभव होंगे।