Faridabad, Haryana

सेफ एण्ड सिक्योर हरियाणा अभियान ने अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आदर्श नगर थाना में पुलिसकर्मियों के लिए कार्यक्रम किया, जहां ‘तनाव घटाएं परिणाम बढ़ाए‘ विषय पर चर्चा करने के लिए फरीदाबाद एन.आई.टी सेवाकेन्द्र से आई राजयोग शिक्षिका बीके पूनम ने राजयोग द्वारा तनावमुक्त रहने की युक्ति बताई, कार्यक्रम में संस्था के वाइस प्रेज़िडेंट रामफल शर्मा, थाना प्रभारी मित्तरपाल समेत अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।