Exhibition on De Addiction in Delhi
दिल्ली में सिविल लाइंस के राजपुर रोड सेवाकेंद्र द्वारा हिंदु राव हास्पिटल एवं चंद्रावल एरिया में नशामुक्ति अभियान के तहत व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें बीके डॉ. पियूष रजन, बीके ममता एवं बीके सोनिया ने अनेक लोगों को नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान बताये एवं आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का आह्वान किया, इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सरीन एवं नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।