East Patel Nagar, Delhi

मध्य दिल्ली के ईस्ट पटेल नगर में मुख्यालय माउण्ट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके ऊषा के पहुंचने पर पारिवारिक सुख शांति एवं तनाव मुक्त जीवन विषय पर सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथि के तौर पर स्थानीय पार्षद रमेश कुमार, बिकानेर स्वीट ओनर नवरत्न अग्रवाल, बुलंद शहर कॉलेज की प्राचार्या अल्का, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके राजश्री की विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर बीके ऊषा ने जीवन में सच्ची सुख शांति का आधार.. आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग ध्यान को बताया।