Dharampur, HP

देश के हर हिस्से में विशेष जवानों के लिए तनाव प्रबंधन, स्लीप मैनेजमेंट जैसे कई विषयों पर प्रशासन एवं ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन हो रहा है. ऐसा ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ हिमाचल प्रदेश के धरमपुर स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में बीके गौरव पंचकुला, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ज्योति, अमृतसर से आए बीके साहिल ने संबंधों में सामंजस्यता, स्व सशक्तिकरण, सकारात्मक सोच जैसे विषयों के अंतर्गत सभा को संबोधित किया जिसमें कमांडेंट जीतेन्द्र, सेकंड इन कमांडेंट नवीन समेत 100 से भी अधिक सीआरपीएफ के जवानों ने इस कार्यशाला का लाभ उठाया.
वही आगे धरमपुर के स्थानीय सेवाकेंद्र पर सभी सीआरपीएफ के जवानों को संस्था द्वारा देश विदेश में दी जा रही सेवाओं की जानकारी देते हुए राजयोग मेडिटेशन की विधि से अवगत कराया गया.