Delhi
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/08/06-Delhi-5.jpg)
कॉनफ्लूएंस इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत दिल्ली के ऐवान- ए – गालीब ऑडिटोरियम् में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें देश और दुनिया के फिल्म एवं मीडिया जगत के कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया इस फेस्टिवल का उद्घाटन शक्तिनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चक्रधारी, फेस्टिवल के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल खंडालकर एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा हुआ इस कार्यक्रम में रेडियो मधुबन 90.4 एफएम मीडिया पार्टनर रहे जिसके माध्यम से यह कार्यक्रम लाइव प्रसारित हुआ।
इस फेस्टिवल में 30 बेस्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई साथ ही 15 अलग – अलग श्रेणियों में इन फिल्मों को अवार्ड दिया गया तो वही रेडियो मधुबन के हेड बीके यशवंत को भी सम्मानित किया गया जिसे आर जे रमेश ने लिया इस दौरान मीडिया जगत से जुडी कई हस्तियों को भी सम्मानित किया गया अपने वक्तव्य में बीके चक्रधारी ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाए दी।