Delhi
दिल्ली जहां नौसेना अधिकारीयों की पत्नियों हेतु विशेष हार्मनी इन रिलेशनशिप विषय के तहत संगोष्ठी का आयोजन हुआ… इस आयोजन में नेवल वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की महिलाओं ने भाग लिया जिसे लोधीरोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरिजा एवं तनाव प्रबंधन विशेशज्ञ बीके पियूष ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में नेवल वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा – श्रीनिवास ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाए व्यक्त की