Delhi

मात्र एक बार घुस्सा करने से अगले 72 घंटों तक शरीर की कोशिकाओं पर गहरा असर पड़ता है यह जानकारी दी लोधीरोड सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके पियूष ने जब वो दिल्ली में भारत सरकार के राष्ट्रीय मुख्यालय निर्माण भवन के केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में, सकारात्मक चिंतन विषय पर आयोजित माइंड मैपिंग थ्रू मेडिटेशन सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में महानिदेशक, अपर महानिदेशक, अभियंताओं समेत 70 से भी अधिक राजपत्रिक अधिकारी उपस्थिति रहे जिन्हें कुछ एक्टिविटीज और मेडिटेशन कमेंट्री के जरिए राजयोग अभ्यास करने की विधि सिखाई गई।