Delhi
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/11/03.-Rajpur-Road-Delhi-4.jpg)
दिल्ली के राजपुर रोड में सिविल लाइन सेवाकेंद्र द्वारा विश्व शांति के लिए सामूहिक राजयोग और यूथ वॉक फॉर पीस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन, ओम शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके आशा, सिविल लाइन सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीरा, शक्ति नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चक्रधारी समेत संस्थान के कई वरिष्ठ सदस्यों ने शिव ध्वज दिखाकर रैली को रवाना किया.
इस मौके पर 2000 भी अधिक बीके सदस्यों ने एक साथ मिलकर शांति के प्रकम्पन फैलाएं वही 3 किलोमीटर तक चले इस यूथ रैली में 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसे दिल्ली में युवा प्रभाग की कोर्डिनेटर बीके अनुसूया और बीके रोहित ने प्रतिनिधित्व किया.