Delhi

ग्लोबल हास्पिटल की परिचारिका बीके रुपा को उत्कृष्ट सेवाए के लिए देश के राष्ट्पति रामनाथ कोविन्द ने मदर्स डे पर फलोरेंस नाईटिंगल एवार्ड से सम्मानित किया। यह अवार्ड राष्ट्पति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के कई हिस्सों से आयी विशिष्ट लोगों को दिया गया।
इस अवार्ड समारोह में केन्द्रिय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नडडा, ग्लोबल हास्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ. प्रताप मिडढा समेत कई लोग उपस्थित थे। बीके रुपा को राष्ट्पति ने पचास हजार की राशि भी प्रदान की।