Delhi

दिल्ली के मलंका गंज स्थित एन.डी.एम.सी मेडिकल कालेज एंड हिंदू राव हास्पिटल में हैल्थ, वैल्थ, हैप्पीनेस इन माई हैंड विषय पर सेमिनार, ब्रह्माकुमारीज़ के सिविल लाईन सेवाकेन्द्र तथा हिंदू राव हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट ऑफ कार्डिलोजी विभाग के संयुक्त प्रयास से हुआ आयोजित |
मुख्य वक्ता के रुप में बीके डॉ. पीयूष रंजन तथा राजयोग शिक्षिका बीके ममता ने राजयोगा मेडिटेशन को जीवन में धारण कर स्प्रीचुअल एक्सपेरिमेंट करने की दी सलाह, मौके पर हाॅस्पिटल की मेडिकल सुप्रिटेंडेन्ट डॉ. सुमन लता, कार्डिलोजी विभाग के एच.ओ.डी डाॅ राम शर्मा, नर्सिंग सुप्रिटेंडेन्ट नीलम मुख्य रुप से रही उपस्थित।