Delhi

वर्तमान समय में चारों ओर हलचल हैं कहीं व्यापार में उतार चढ़ाव को लेकर हलचल है तो कहीं संबंधों में सद्भावना न होने के कारण टकराव है, हर व्यक्ति चाहता है मन शांत हो और स्थाई खुशी का अनुभव हो कुछ इन्हीं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये दिल्ली के कालकाजी में काम इन कैओस विषय पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी ने जीवन को सुखमय बनाने के लिये परिस्थितियों में अपनी स्थिति को अचल बनाने की विधियां बताईं
साथ ही उन्होंने मन के विचारों का महत्व बताते हुये कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक विचारों का संचय करना चाहिये तभी जीवन में स्थाई खुशी और शांति का अनुभव होगा।
नेहरू प्लेस के समीप ग्रेंडड्रीम नामक स्थान पर हुये इस कार्यक्रम का लाभ नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों समेत अनेक लोगों ने लिया और जीवन को कैसे हलचल में भी अचल बनाया जाए इसके बारे में विस्तार से जाना, मौके पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रभा समेत सेवाकेंद्र के अन्य बीके सदस्य मौजूद थे।