Delhi
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/08/akhir.jpg)
पावनता का संदेश देता रक्षाबंधन का पर्व देश-विदेश में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा आध्यात्मिक रीति और उमंग के साथ मनाया गया जिसमें बात करें राजधानी दिल्ली की तो लक्ष्मी नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पुष्पा ने पूर्वी दिल्ली के डीएम सोनिका सिंह, एडीएम नितिन जिंदल और एसडीएम अमोध समेत कई प्रतिष्ठित लोगों को राखी बांधकर स्वयं को विकारों के बंधन से मुक्त बनने का आहवान किया।